Uncategorizedअपराध - दुर्घटनाइतिहास - संस्कृतिकारोबार - मनोरंजनछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयशिक्षा - स्वास्थ्यसंपादकीयसरगुजा संभाग

कांग्रेस जिस रास्ते पर जा चुकी है, मुझे नहीं लगता कि उसके पनपने की कोई संभावना बची है: योगी

कांग्रेस जिस रास्ते पर जा चुकी है, मुझे नहीं लगता कि उसके पनपने की कोई संभावना बची है: योगी

कांग्रेस जिस रास्ते पर जा चुकी है, मुझे नहीं लगता कि उसके पनपने की कोई संभावना बची है: योगी

लखनऊ, एक अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने मूल से भटक चुकी है, अपने मूल्यों से भटक चुकी है और अपने अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, और वह अपना मृत्यु प्रमाणपत्र स्वयं लिखने की ओर अग्रसर है।

योगी आदित्यनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस ने जो रास्ता अपनाया है, उसे देखते हुए देश में उसके बढ़ने या पनपने की कोई संभावना नहीं है और लोग अब उसका समर्थन नहीं कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजग एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय और नीतीश कुमार के राज्य नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगा।

मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस जिस रास्ते पर जा चुकी है। मुझे नहीं लगता कि उसके आगे पनपने या बढ़ने की कोई संभावना बची हुई है। अपने मूल से जब कोई भटक जाता है, अपने मूल्यों से जब कोई भटक जाता है तो उसके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाता है, और इसका सबसे बड़ा उदाहरण कांग्रेस (के रूप में) आपके सामने है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना मृत्यु प्रमाण पत्र लिखने की ओर बढ़ चुकी है।

देश की आजादी की लड़ाई के दौरान देश की जनता ने कांग्रेस को ‘भारत की आत्मा’ के रूप में माना और स्वतंत्र भारत में इन्होंने (लोगों की भावनाओं के साथ) खिलवाड़ करना शुरू किया।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के लिये कौन जिम्मेदार है, उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(कांग्रेस की इस स्थिति के लिये) राहुल गांधी भी (जिम्मेदार) हैं और कांग्रेस के अन्य लोग भी (जिम्मेदार) हैं, जो कांग्रेस की नीतियों को तय करते हैं और कांग्रेस का एजेंडा निर्धारित करते हैं।’’

योगी ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में इन्होंने पहला संशोधन ‘मीडिया का गला घोंटने’ को लेकर किया।

उन्होंने कहा, ‘‘फिर कश्मीर में अनुच्छेद 370 को जबरन घुसेड़ करके किया। फिर लगातार देश के अंदर ऐसे कार्य करते रहे और फिर 1976 आते आते श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने संविधान का गला ही घोंटने का काम किया था। ये आज लगातार उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसने (कांग्रेस ने) मुद्दों के समाधान के बजाए, समस्याएं देश को ज्यादा दी हैं।’’

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आते ही अयोध्या में राम जन्मभूमि की समस्या का समाधान कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ये काम 1950 में भी हो सकता था, 1952 में भी हो सकता था। उसकी आगे की सरकारों में भी हो सकता था, क्योंकि भारत की आस्था की इनको कोई चिंता नहीं थी। तीन तलाक की कुप्रथा पर पहले भी रोक लग सकती थी, लेकिन ये मोदी जी ने किया। अनुच्छेद 370 ये पहले भी समाप्त हो सकती थी, लेकिन ये भी मोदी जी ने किया।’’

योगी ने कहा, ‘‘तो जब कांग्रेस अपने मुद्दों से ही भटक चुकी है। अपने मूल से ही उसका संबंध विच्छेद हो चुका है, तो जनता क्यों समर्थन देगी कांग्रेस को।’’

बिहार में आगामी में विधानसभा चुनाव के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बार फिर प्रदेश में सरकार का गठन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए (राजग) की सरकार फिर से बनेगी। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही कहा है कि देश में मोदी जी का नेतृत्व और राज्य में नीतीश कुमार जी का नेतृत्व, ये दोनों मिलकर के बिहार में फिर से एनडीए की सरकार, फिर से वहां पर बनेगी।’’

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है ।

यह पूछे जाने पर कि परिसीमन को लेकर दक्षिण के कई राज्यों ने विरोध जताया है, क्योंकि उनको लगता है कि उनकी सीट कम हो जाएंगी, इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसीमन को लेकर माननीय गृह मंत्री (अमित शाह) जी के बयान के बाद मुझे नहीं लगता कि कोई प्रश्न बच जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति किसी को करनी है, राजनीति अपना विषय हो सकती है, लेकिन उसके बाद कोई मुद्दा नहीं रह जाता, मुझे नहीं लगता कि कोई प्रश्न बच जाता है, और इन सभी मुद्दों का समाधान उनके(शाह के) वक्तव्य के बाद हो जाता है।

Related Articles

Back to top button